सभी खबरें

नही बच पायेंगे असामाजिक तत्व एवं अपराध में संलग्न लोगः-

नही बच पायेंगे असामाजिक तत्व एवं अपराध में संलग्न लोगः-

बड़वानी: जिले में संगठित अपराधों एवं अवैध रेत-शराब के विक्रय परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में दल गठित 

बड़वानी 19 दिसम्बर/जिले में कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिले में संगठित अपराधों के विरूद्ध एवं अवैध रेत-शराब-परिवहन-विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एसडीएम के नेतृत्व में 4 दलों का गठन किया हैं। वही दलों के मध्य बेहतर तालमेल के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर (मोबाईल नंबर 94071-40772) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत (मोबाईल नंबर 94799-94802) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। 

    कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि प्रभारी अधिकारी सहित दल में गठित प्रत्येक अधिकारी को मोबाईल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। इन मोबाईल नंबर पर कोई भी आमजन, पीड़ित पक्ष अपनी शिकायत कर सकेंगे। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। श्री तोमर ने बताया कि इसके साथ ही बड़वानी कलेक्टरेट कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर शिकायत पेटी लगाई गई है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत लिखित में डाल सकता है। या दल के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से भी दे सकता है। साथ ही दल के पदाधिकारियों के मोबाईल नंबर पर फोन लगाकर या एसएमएस, व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। उन्होने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत ई-मेल कउइंतूंदप/दपबण्पद पर भी भेज सकता है। उक्त सभी प्रकार से प्राप्त शिकायतों में शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 
    कलेक्टर ने बताया कि शिकायत पेटी में डाली गई शिकायतों को कलेक्टरेट कार्यालय के अधीक्षक श्री रमेशचन्द्र जोशी स्वयं निकालेंगे और अपर कलेक्टर के सामने प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार गठित दल के सदस्यों को भी सीधे प्राप्त शिकायतों को वे अपन कलेक्टर के ध्यान में लाकर उनके निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे। 
दल का गठन है इस प्रकार 

 

  • अनुभाग बड़वानी:- एसडीएम(SDM) बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया (94257-98055), एसडीओपी बड़वानी श्री अंतरसिंह जमरा (98939-79990),
  • तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार (97930-78590),
  • तहसीलदार पाटी श्री राजेश कोचले (96696-09664), नगर पालिका सीएमओं बड़वानी श्री कुशलसिंह डोडवे (94245-63277)
  • अनुभाग राजपुर:- एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान (94071-04851), एसडीओपी राजपुर श्री दिवाकरसिंह बघेल (94253-32268), उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती प्रियंका डुडवे (98265-44104),
  • तहसीलदार राजपुर श्री भागीरथ वाखला (73545-00011), मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजपुर श्री अखिलेश डोंगरे (93404-36142), तहसीलदार ठीकरी श्री हुकुमसिंह निगवाल (97533-76892),
  • तहसीलदार अंजड़ श्रीमती सविता चैहान (73544-00926), मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंजड़ श्री अमरदास सैनानी (99779-50694), मुख्य नगर पालिका अधिकारी पलसूद श्री विनोद कुमार बार्चे (96440-94259)
  • अनुभाग सेंधवा:-एसडीएम संेधवा सुश्री अंशु जावला (78284-06824), एसडीओपी सेंधवा श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल (98265-93293),
  • तहसीलदार सेंधवा श्री सखाराम यादव (95750-12255),
  • तहसीलदार वरला (99815-34781), नगर पालिका अधिकारी सेंधवा श्री मधु चैधरी (99932-77731)

अनुभाग पानसेमल:- एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा (94251-92554), एसडीओपी राजपुर श्री दिवाकरसिंह बघेल (94253-32268), तहसीलदार पानसेमल श्री राकेश सस्तिया (95750-12255), तहसीलदार निवाली श्री जगन प्रसाद सौर (96303-17358), मुख्य नगर पालिका अधिकारी पानसेमल श्री शिवजी आर्य (91796-45333), मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेतिया श्री ईश्वर महाले (98932-58206)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button