सभी खबरें

माखनलाल के मासूम हुड़दंगी गोडसे की पुजारी के साथ- डॉ आनंद राय

माखनलाल चतुर्वेदी विवि में गहराया विवाद जल्द थमने वाला नहीं है. व्यापम के विसिलब्लोवर रहे डॉ आनंद राय ने एक फोटो ट्वीट की है. जिसमें विवि के कुछ छात्र प्रज्ञा ठाकुर के साथ नज़र आ रहे है. राय ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “माखनलाल के मासूम हुड़दंगी गोडसे की पुजारी के साथ”

देखे ट्वीट-

माखनलाल के मासूम हुड़दंगी गोडसे की पुजारी के साथ @Profdilipmandal @digvijaya_28 @jarariya91 @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/yZf6X7uO5z

— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) December 19, 2019

बता दें कि हाल ही में भोपाल सांसद और मालेगांव बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने उप-राष्ट्रपति से इस मामले को लेकर मुलाक़ात की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button