सभी खबरें
धार : उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को शासकीय उचित मूल्य दुकान राजगढ़-कुक्षी मार्ग टाण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया। सिंह ने यहाँ उपस्थित ग्रामीणों से उन्हें मिल रहे राशन के बारे में चर्चा की।
साथ ही उन्हें राशन में दिए जाने वाले दाल-चावल व नमक की क्वालिटी स्वयं हाथ मे लेकर चेक की व उपस्थित ग्रामीणों से भी क्वालिटी ओर कितनी मात्रा में मिल रहे है के बारे में विस्तार से चर्चा की।