
सिहोरा तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अचानका अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोट आई हैं। मामला सिहोरा के एनएच 30 पर पहरेवा नाका के पास घटित हुआ जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट ट्रक सब्जी से भरा था।
जिससे पूरी सब्जी सड़क पर ही बिखर गई एघटना में चालक को मामूली चोटें बताई जा रही हैएघटना सिहोरा के पहरेवा नाका की है वहीं बताया जा रहा है की मिनी ट्रक क्रमांक एम पी 20 जी ए 4925 जबलपुर से चित्रकूट सब्जी लेकर जा रहा थाएजो की मंडी मिलाने के चक्कर में तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया घटना आज शाम 5 बजे की बताई जा रही जब सब्जी से भरा मिनी ट्रक सिहोरा के पहरेवा नाका में पलट गई घटना में चालक सागर केवट को हल्की फुल्की चोटें आई है एवहीँ ट्रक पलटते ही पूरी हरि सब्जी सड़क पर तितर बितर हो गई ट्रक में आलू भटे सहित तमाम तरह की हरी सब्जी भरी हुई थी