By: Anjali Kushwaha
मध्यक्षेत्र: बिजली चोरी रोकने के लिए मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी का बनाया एक कार्टून विवादों में आ गया है. इस कार्टून में यमराज और चित्रगुप्त के बीच बताए गए संवाद को लेकर कायस्थ समाज ने आपत्ति जताई है. इस कार्टून को हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बताया गया है. कार्टून में चित्रगुप्त यह कहते हुए दिखाए गए हैं कि बिजली चोरी करने वालों को नर्क में भेजा जाएगा और 440 वोल्ट का करंट दिया जाएगा.
इस कार्टून पर मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने ली आपत्ति जताते हुए ट्वीट में लिखा- बिजली विभाग का निदंनीय कार्य, जिम्मेदार अधिकारियों हो कार्रवाई. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भी शिकायत की है. उधर, कायस्थ समाज ने भी इस कार्टून पर कड़ी आपत्ति पर जताई है.
विश्वास सारंग ने कहा कि इस कार्टून से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. देश भर में कायस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त को अपना आराध्य मानते हैं. किसी सरकारी विभाग या कंपनी द्वारा देवताओं का मजाक उड़ाना बहुत बेहद आपत्तिजनक और घोर निंदनीय है. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की सहमति से ये कार्टून लगाया गया था, उन पर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में हिंदू देवी-देवताओं का कोई अपमान न कर सके.