जनता कर्फ्यू  – कोरोना वायरस से बचने के लिए बरती जाएंगी सभी सावधानियां, लोगों से घरों में रहने की अपील

ढीमरखेड़ा से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

पान उमरिया क्षेत्र शासन आदेशानुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए 22 तारीख कल रविवार सप्ताहिक बाजार जो लगती है वह नहीं लगेगी शासन का आदेश पालन करने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया जनता कर्फ्यू यह शासन का नहीं यह पब्लिक का बल्कि पूरे देश का सोचते हुए देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने अपने देश जनता से अपील की 22 तारीख को दिन 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे रात्रि तक जनता कर्फ्यू लगा रहे

थाना पान उमरिया में मीटिंग के दौरान एसडीओपी ललित शाक्यवार सलेमाबाद ढीमरखेड़ा एसडीएम सपना त्रिपाठी  नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे जी थाना प्रभारी उमरिया पान गोविंद सुरैया  सचिव अनिल दीक्षित  शिव कुमार चौरसिया सुखदेव चौरसिया वसंत चौरसिया सिद्धार्थ दीक्षित आदि लोगों की उपस्थिति रही अधिकारियों ने जनता से विशेष अपील की है कि अपने-अपने घरों से ना निकले शासन प्रशासन का सहयोग करें और ना जो जानता हो उसको भी बताएं उनको भी ना निकलने के लिए सलाह दें

Exit mobile version