होशंगाबाद- पचमढ़ी सेना शिक्षा कोर से हथियार चोरी मामले में एटीएस,होशंगाबाद पुलिस को मिली बढ़ी सफलता

होशंगाबाद- पचमढ़ी सेना शिक्षा कोर से हथियार चोरी मामले में एटीएस,होशंगाबाद पुलिस को मिली बढ़ी सफलता

-पंजाब पुलिस के सहयोग से मिली सफलता
– दोनों आरोपी गिरफ्तार
– वारदात को अंजाम देने वाले हरप्रीत सिंह और जगतार उर्फ जग्गा गिरफ्तार

मप्र में संतरी से इंसास राइफल चुराने के आरोप में सेना का आतंकी, खालिस्तान आतंकवादी का बेटा गिरफ्तार उनके पास से दो 5.56-एमएम इंसास राइफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए हैं ।

 

 मध्य प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने मंगलवार को राज्य के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी सेना के प्रशिक्षण शिविर से इंसास राइफल चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सेना के एक जवान हरप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है, जो 15 अक्टूबर से काम से गायब था और उसका साथी जगतार सिंह उर्फ ​​जग्गा जो कि खालिस्तानी आतंकवादी का बेटा है। 2015 में सेना में शामिल होने वाले हरप्रीत को चोतला गांव से गिरफ्तार किया गया था, जबकि जग्गा को सोमवार रात कंधली नारंदपुर गांव से गिरफ्तार किया गया था।

दोनों पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के पास मियां गांव से हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने इलाके का तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि जग्गा, हरभजन सिंह का बेटा है, जो खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का आतंकवादी है, जिसे सितंबर में तरनतारन में विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से दो 5.56-एमएम इंसास राइफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि 15 दिसंबर 2015 को हरप्रीत को झारखंड के रामगढ़ में सिख रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था। उसे पचमढ़ी में एक बैंडमैन के रूप में प्रशिक्षित किया गया था और जून 2017 में बी-फ्लैट क्लैरिएंट (संगीतकार) के रूप में चित्रित किया गया था।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव गर्ग ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी का असला कंधली नारंगपुर गांव के एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।

Exit mobile version