यूरिया की मार:जिनकी जगह स्कूलों में बैठकर पढ़नें की, वो यूरिया के लिए किसानों के साथ लगे हैं कतारों में

यूरिया की मार :जिनकी जगह स्कूलों में बैठकर पढ़नें की, वो यूरिया के लिए किसानों के साथ लगे हैं कतारों में
 शैलजाकान्त मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट- प्रदेश में यूरिया की कमी के संकट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां किसानों के साथ बच्चे भी लाइनों में लगने को मजबूर हो गए हैं।


लगती हैं लम्बी लम्बी कतारें

यूरिया की जगह मिलती है हताशा
किसान जल्द सुबह सारे काम छोड़ कर लाइन मे इस आस से लगता है कि उसे यूरिया मिल सकेगी,लेकिन किल्लत इस कदर बढ़ जाती है कि कई किसानों को हताशा ही हाथ लगती है।
खेतों की जगह, लाइनों में लगे किसान

खरगोन जिले की हालात और बद्तर

 कृषि विभाग दे रहा सफाई

दर-दर भटक रहे

फसलों को हो रही है हानि

अफसरों के खोखले दावे

Exit mobile version