एमपी की निडर और जाबांज पुलिस को डरा रहे बेखौफ रेत माफिया !

एमपी की निडर और जाबांज पुलिस को डरा रहे बेखौफ रेत माफिया !
मध्यप्रदेश सूबे में रेत माफियाओ की दबंगई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जहां प्रदेश की पुलिस को माफिया खुले आम घुड़की देते दिख रहे हैं ताजा मामले में  जब रेत के ट्रक को नो एंट्री जोन में जाने से पुलिस कर्मियों ने रोका तो ड्राइवर ने धमकी देते हुए कहा कि काटकर कोलार के जंगल में फेंक दिया जाएगा।
इस पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए  उन्होनें  कोलार थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया । हालांकि पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
कोलार डी.मार्ट के पास की है घटना

कोलार पुलिस के अनुसार ट्रैफिक सिपाही सुरेंद्र सिंह भदौरिया अपने ट्रैफिक सूबेदार रितुराज के साथ सुबह गश्त पर थे। उन्होंने देखा कि नो एंट्री में कोलार डी.मार्ट के पास रेत से भरा ट्रक अंदर आ रहा था। जब उसे रोकने की कोशिश की गई जब उससे बातचीत के दौरान अनुमति के कागजात मांगे गए ड्राइवर ने कागजात नही दिखाए और पुलिस के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसमें सिपाही सुरेंद्र के साथ धक्का मुक्की भी की गई। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए दोनो पुलिस वालों को मारकर जंगल में फेंक देने की धमकी दी गइ।
आरोपी ड्राइवर की पहचान हबीब के रूप में हुई है उसके साथ उसका साथी सोबरन भी था।

Exit mobile version