अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति मामले में म.प्र. के दोनों शिक्षामंत्री आपस में भिड़े
मुख्यमंत्री की अगुआई वाली कैबिनेट बैठक में अतिथि विद्वानों को नियमित करनें के पक्ष में ज्यादातर मंत्री असहमत दिखाई दिए। असहमत मंत्रियों का कहना है कि इसे त्वरित करना संभव नही है।
हाईपावर कमेटी का गठन
फिलहाल मुख्यमंत्री ने अतिथि विद्वानों के प्रकरण के संबंध में एक हाई पाॅवार कमेटी का गठन करने का फैसला किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री बनाम उच्च शिक्षा मंत्री
प्रदेश के स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री आपस में भिड़ते नजर आए। जहां एक ओर उच्च शिक्षा मंत्री ने वचनपत्र का हवाला देकर वादा पूरे करने की बात कही वहीं उस पर सवालिया चिन्ह उठाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चैधरी ने 80 हजार अतिथियों के कतार में खड़े होने की बात कही जिनको तुरंत नियमित करना संभव नहीं हो सकता।