MP में एक बार फिर गहराया सियासी संकट, डंग के इस्तीफे के बाद हरकत में आई सरकार सीएम हाऊस में कर रही बैठक

एमपी में एक बार फिर गहराया सियासी संकट, डंग के इस्तीफे के बाद हरकत में आई सरकार सीएम हाऊस में कर रही बैठक
मध्यप्रदेश में जारी नाटकीय अंदाज का सियासी ड्रामा दिन व दिन बढ़ता जा रहा है । कांग्रेस की ओर से लगातार यह दावे किया जा रहा है कि उनकी सरकार सुरक्षित है लेकिन बीते दो दिन में लगातार कोई नई घटना घटित हो रही है। 
इसमें ताजा उदाहरण मंदसौर विधायक हरदीप डंग के इस्तीफे का है जिसने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी हैं जिसके बाद हरकत में आई सरकार बैठक को अंजाम दे रही है। जानकारी के अनुसार अभी सीएम हाउस में कांग्रेस की मंत्रणा चल रही है कि कैसे सरकार को स्थिर रखा जाए। इस बैठक में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और जीतू पटवारी मौजूद हैं।

आधा दर्जन मंत्री बैठक में मौजूद।

जयवर्धन सिंह, गोविंद सिंह, सुखदेव पांसे, सज्जन सिंह वर्मा

क्या था मामला
गुरूवार को ही कांग्रेस विधायक डंग ने इस्तीफा दिया था साथ ही उन्होनें कांग्रेस पर आरोप भी लगाए थे। 

मध्यप्रदेश की सियासत में एक नया मोड़ सामने आया है जहां प्रदेश के मंदसौर विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा सौंप दिया है। 
हरदीप ने आरोप लगाया कि उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है

क्योकि वह किसी गुट दिग्विजय सिंधिया या फिर कमलनाथ गुट के नही हैं सिर्फ कांग्रेसी होने की वजह से उनकी उपेक्षा की जा रही है। 
साथ ही कहा कि जनता ने जिस मकसद से मुझे विधानसभा भेजा था उसको पूरा नही कर पा रहा हूं मेरी उपेक्षा लगातार पार्टी में हो रही है।

सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) के नाम से मंदसौर(Mandsaur)  के स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन छापा गया था जिसमें लिखा गया था “कांग्रेसी था और रहूंगा” .  हालांकि हरदीप सिंह डंग का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा ।
 हरदीप सिंह डंग की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। अभी तक 4 विधायक की कोई खबर सामने नहीं आई है जिसमें हरदीप सिंह डंग भी शामिल हैं।
 
लोगों का कहना था कि भाजपा ने विधायक को किडनैप कर लिया है। आपको बता दें कि हरदीप सिंह डंग उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें मंत्री पद की आशा थी पर इन्हें मंत्री पद प्राप्त नहीं हुआ जिस पर समय.समय पर वह नाराज होते नजर आए थे।

Exit mobile version