सभी खबरें

मध्यप्रदेश : जबलपुर नगर निगम के तुगलकी फरमान, अब शुद्ध हवा पर भी लगेगा टैक्स

मध्यप्रदेश : जबलपुर नगर निगम के तुगलकी फरमान, अब शुद्ध हवा पर भी लगेगा टैक्स

  • जबलपुर नगर निगम द्वारा पार्ट में एंट्री के लिए लगाए गए टैक्स विरोध शुरू हो गया है.
  • भंवर ताल गार्डन में मॉर्निंग वॉक  करने वालों ने निगम के इस निर्णय का विरोध किया है.
  • करोड़ो का बजट और विभाग के पास अलग से अमला होने के बावजूद उद्यान बेजार हैं.
  • ठीक ढंग का रखरखाव नही और वसूल रहे बेफजूल का पैसा.

जबलपुर/राजकमल पांडे। नगर निगम के उद्यानों में अब सीनियर सिटीजन को छोड़कर अन्य लोग मुफ़्त मॉर्निंग वॉक भी नहीं कर पाएंगे. इसके लिए ₹300 का मंथली पास बनवाना होगा. वहीं 5 साल तक के बच्चों को किसी भी समय मुफ्त प्रवेश मिल सकेगा. नगर निगम के प्रशासक बी. चंद्रशेखर और नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने 4 स्थलों के लिए शुल्क निर्धारित किए हैं. 
डुमना नेचर पार्क सहित अन्य प्रमुख उद्यानों में प्रवेश के लिए नगर निगम ने निर्धारित किया शुल्क 
नगर निगम अब शहर के उद्योनों में मॉर्निंग वॉक करने पर भी टैक्स वसूलेगा. जिसका सीधा भार पर्यटकों व स्थानीय लोगो पर बहुत हद तक होगा जिसका अनुमान तुगलकी फरमान जारी करने वाले नगरनिगम अधिकारियों को नही है. निगम उद्यान के अधिकारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि डुमना नेचर पार्क में प्रवेश के लिए प्रति पर्यटक 20 रुपए, भंवरताल उद्यान व गौलौआ तालाब में प्रति व्यक्ति 10 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. डुमना नेचर पार्क में स्टैंड शुल्क में दो पहिया वाहन के लिए 20 रुपए और चार पहिया वाहन के लिए 50 रुपए शुल्क लगेगा. उन्होंने बताया कि स्वयं की साइकिल लेकर चलाने वाले को ₹50 व नगर निगम की साइकिल लेकर चलाने वाले को  2 घंटे के लिए 100 रुपए देना होगा.
समूह में साइकिल चलाने के लिए अलग से शुल्क देना होगा शैलपर्ण उद्यान, भंवरताल पार्क में मॉर्निंग वॉक पर सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक सीनियर सिटीजन के अलावा सभी से ₹300 मासिक शुल्क के पास जारी किए जाएंगे
वहीं शहर के कलाकारों और सिने प्रेमियों तथा फोटो, वीडियोग्राफर्स के लिए भी नगर निगम ने बुरी खबर दी है. प्री वेडिंग बर्थडे, व्यक्तिगत फोटो शूट, व्यावसायिक फोटोशूट व फिल्म की शूटिंग के लिए हर दिन 2000 रुपए शुल्क लगेगा. इस निर्णय को नगर निगम अधिकारियों को तुगलकी फरमान बताया जा रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button