Bhopal Desk ,Gautam Kumar
कोरोना वायरस ने मध्य प्रदेश में पैर ज़माना शुरू कर दिए हैं । अब तक प्रदेश में तकरीबन 34 मौते हो चुकीं है।इनमे से सबसे ज्यादा मौतें इंदौर शहर में हुई हैं। भले ही संक्रमण के मामले में प्रदेश का स्थान 9वा हो पर मौत के मामले में यह दुसरे नम्बर पर आ गया है। तबलीगी ज़मात के लोगों के बाद अब सरकारी विभाग में आए दिन नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे चिंताजनक स्तिथि इंदौर और भोपाल में ही हैं।इसी के मद्देनज़र इन क्षेत्रो को सील कर दिया गया है।
युवाओं में सबसे ज्यादा संक्रमण
आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों में 65 फ़ीसदी पुरुष और 35 फ़ीसदी महिलाएं हैं। संक्रमित लोगों में सबसे ज्यादा 31 से 40 साल की उम्र के मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 21 से 30 साल के उम्र के मरीज हैं आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस युवाओं को तेजी से संक्रमित कर रहा है।जो लोग बीमार हैं उनमें 1 से 10 साल उम्र के 10 मरीज, 11 से 20 साल उम्र के 23 मरीज, 21 से 30 साल उम्र के 41 मरीज, 31 से 40 साल उम्र के 50 मरीज, 41 से 50 साल उम्र के 32 मरीज, 51 से 60 साल उम्र के 38 मरीज, 61 से 70 साल उम्र के 15 मरीज और 71 से 80 साल उम्र के 6 मरीज शामिल हैं।
सबसे ज्यादा चिंताजनक स्तिथि यह
प्रदेश में जितने भी लोग संक्रमित हैं उनमे से आधा से ज्यादा लोगों को यह तक नहीं पता कि वे लोग संक्रमित कैसे हुए हैं। उनकी न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने आई है नाही ,वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इनको संक्रमण कैसे हुआ है। 4 फीसदी ऐसे हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है। वहीं 31 फीसदी ऐसे हैं जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं। विदेश से लौटने वालों में संक्रमित पाए गए लोगों की सबसे ज्यादा संख्या यूएई से आने वाले लोगों की है। इसके बाद जर्मनी और यूके से आए एक एक व्यक्ति में वायरस की पुष्टि हुई है।