एक बार फिर मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतवनी दी गई है | दरअसल, मौसम विभाग द्वारा आने वाले 24 घंटों में राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है | राज्य के हिस्सों में बीते एक हफ्तों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है | कहीं जगहों पर आसमान पर बादलों का डेरा जमावड़ा है, तो कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश चल रही है | इसके तहत, मौसम विभाग के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र बनने और द्रोणिका के गुजरने से राज्य के मौसम में बदलाव सामने आया है |

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले 24 घंटों के अंदर सागर, पन्ना, छतरपुर, दमोह, विदिशा सहित 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है | इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है | बुधवार के दिन हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है |

मौसम विभाग द्वारा आज भी कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश के आसार दिखाए जा रहे हैं | वहीं, बिहार की राजधानी पटना और राज्य के अधिकांश क्षेत्रों के आसमान पर गुरुवार को बादल छाए हुए हैं | इस बीच, मौसम विभाग द्वारा राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार की आशंका जताई है |

इन राज्यों में मौसम के हालत

19 सितंबर : मध्य महाराष्ट्र, गोवा, विदर्भ, गुजरात, बिहार, झारखंड, ओडिशा में भारी से मध्यम बारिश

20 सितंबर : उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार, सौराष्ट्र, कच्छ, कर्नाटक में बारिश

21 सितंबर : उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार में बारिश

21 सितंबर : पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, केरल में बारिश

23 सितंबर : गुजरात, छत्तीसगढ़, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में बारिश

 

Exit mobile version