भूपेश बघेल ने छेड़ दिए तान, बीजेपी का कृत्य बेहद निंदनीय,

मध्यप्रदेश / छत्तीसगढ़ :- मध्य प्रदेश की गरम सियासत पर अब भूपेश बघेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्वार्थ के चलते पूरे प्रदेश में एक अराजकता का माहौल बना दिया है लगातार होर्स ट्रेडिंग किया जा रहा है,विधायकों का अपहरण किया गया है और प्रजातंत्र को तार-तार कर दिया गया है यह बेहद चिंताजनक है।
 भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि बीजेपी का यह कृत्य बेहद निंदनीय है।
 बघेल ने कहा कि मैं समझता हूं यह जो कोहासा है जो यह धुंध छाई हुई है मध्य प्रदेश की राजनीति में, बहुत जल्दी ही छंट जाएगी और कमलनाथ बहुमत साबित करते हुए मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे।
लगातार कांग्रेस और भाजपा के नेता और मंत्री एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते जा रहे हैं।

आपको बता दें कि बहुमत का आंकड़ा 112 हो चुका है।6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद कांग्रेस के पास विधायकों की कुल 108 संख्या है वहीं भाजपा के पास 107 विधायकों की संख्या है।  

Exit mobile version