मध्यप्रदेश: MPPSC प्री-2020 परीक्षा 25 जुलाई को: जानिए क्या है कोरोना गाइडलाइन्स
मध्यप्रदेश:- मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की स्टेट सर्विस-2020 की प्री-परीक्षा 25 जुलाई को 1 हजार सेंटर पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना के कारण इस बार परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। कोविड संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग से 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को जिले के संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी या संबंधित केंद्र अधीक्षक को RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट के साथ जानकारी देना होगी। इस बार परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं।
परीक्षा हाॅल में एंट्री का समय
अभ्यर्थियों को तय समय से एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। जैसे सुबह के सत्र में 9 बजे तक पहुंचना होगा वहीं, दाेपहर में भी सही समय तक पहुंचना होगा|
कोई अभ्यर्थी कोविड संक्रमित है तो वह परीक्षा दे सकता है?
ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अलग से 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी को जिले के संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी या संबंधित केंद्र अधीक्षक को RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट के साथ जानकारी देना होगी। सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
बड़ा सवाल क्या वैक्सीन नहीं लगवाई है तो एंट्री नहीं मिलेगी?
अब तक ऐसे कोई आदेश नहीं आए हैं। अभी की स्थिति में यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है, तब भी परीक्षा दे पाएंगे लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही चेकिंग करने वाले पर्यवेक्षक को भी मास्क, दस्ताने अनिवार्य रूप से पहनना होगा। हर सेंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करना होगी।
1 हजार सेंटर पर आयोजित होगी परीक्षा
इस बार परीक्षा में 3 लाख 44 हजार 491 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। कोविड को देखते हुए 1 हजार सेंटर पर परीक्षा आयोजित हो रही है। 260 पदों के लिए यह एग्जाम होना है। परीक्षा 52 संभाग/जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जा रही है। सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्न पत्र का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक है। सामान्य अभिरुचि परीक्षण का दूसरा प्रश्न पत्र दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक होगा।