सभी खबरें

मुरैना : मध्यप्रदेश में अब नेताओं पर किसी ने व्यंग्य किया तो दर्ज हो जाएगा केस

मुरैना 

मध्यप्रदेश में अब सरकार की गलतियों पर ऊँगली उठाना भी पाप हो गया है। यहाँ तक कि जो किसी मंत्री को उनकी गलती बता रहा है उसपर केस तक दर्ज किया जा रहा है। ताज़ा मामला केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से जुड़ा हुआ है। मुरैना (Morena) के कुछ युवकों ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से नरेन्द्र सिंह तोमर की एक फोटो शेयर की थी जिसमे वे गलत तरीके से मास्क लगाये हुए थे। साथ ही उन युवकों ने लिखा था, “यह है मास्क पहनने का असल तरीका कुछ सीखो” बीएस फिर क्या इतनी सी बात पर मुरैना पुलिस भड़क गई। इसका नतीजा यह हुआ कि तीन नाबालिगों सहित पांच लोगों पर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मतलब एक तो चोरी उपर से सीनाजोरी।

अर्रोपी अजय प्रताप सिंह सिकरवार अमन सिंह, और तीनों नाबालिग, मुरैना के जौरा के निवासी हैं, जो केंद्रीय मंत्री के लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। पांचों पर अब भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 505 (2) और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, (डीएमए) की धारा 51 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

यह थी वो पोस्ट 

इस पोस्ट में सिर्फ एक व्यंग्य है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। लेकिन जाने क्यूँ पुलिस को यह बड़ा अपराध लगा या हो सकता है उपर से आदेश आए हों। खैर बात जो भी हो सल मुद्दा यह है कि मध्य प्रदेश में किसी नेता की गलती को पब्लिक के सामने लाना भी गुनाह हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button