मध्य प्रदेश : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान अखिलेश पटेल को रीवा में दी गई अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद जवान अखिलेश पटेल को रीवा में अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ड्यूटी के समय शहीद हुए सेना के जवान अखिलेश पटेल को रीवा में उनके गृहग्राम गोदरी में अंतिम विदाई दी गई है । रीवा शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती दिखाई दी । इस दौरान, हाथों में तिरंगा लेकर लोग भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए । बता दें कि अखिलेश 5 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे, दरअसल एलओसी में ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन होने से वे शहीद हो गए थे। इसके लिए गांव के लोगों को अखिलेश पर गर्व है, उनका कहना रहा है कि हमारे गांव के युवक द्वारा देश की रक्षा में अपने प्राण दे दिए गए हैं ।

सेना और प्रशासन के अधिकारी भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए । इस दौरान, ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । शहीद को अंतिम विदाई देने सेना और प्रशासन के अधिकारी भी रीवा के गोदरी गांव में शिरकत करने पहुंचे । जैसे ही अखिलेश पटेल के शहीद होने की खबर सामने आई तो उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के सरपंच और पुलिस अधिकारी भी उनके घर पहुंचे और सांत्वना व्यक्त की । बता दें कि 7 नवंबर को गुरुवार के दिन सेना की ओर से इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई थी।

Exit mobile version