मध्य प्रदेश : इस जगह तीन दिनों तक प्रतिबंधित होगी इंटरनेट सेवा, जिले में निकाली गई सद्भावना रैली

अयोध्या को लेकर राम जन्मभूमि जमीन विवाद के तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बंद होगी इंटरनेट सेवा

अयोध्या (Ayodhya) को लेकर राम जन्मभूमि (Ram janam bhoomi) जमीन विवाद के तहत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा अपना फैसला सुनाने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित तमाम प्रमुख शहरों और जिला मुख्यालयों में सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया था | सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कहीं माहौल नहीं बिगड़ जाए, इसके तहत पुलिस-प्रशासन का पूरा बंदोबस्त किया गया था | फैसले के बाद कई शहरों में लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई गई |

वहीं, दमोह (Damoh) जिले में फैसले के आने की खुशी में सर्वसमाज द्वारा सद्भावना रैली निकाली गई | वहीं, मुस्लिम छात्र संगठन सिमी (SIMI) की गतिविधियों की वजह से चर्चित रहे खंडवा (Khandwa) जिले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 3 दिनों के लिए इंटरनेट पर प्प्रतिबंध लगा दिया गया है |  अयोध्या पर फैसला आने के बाद दमोह जिले में सर्वसमाज द्वारा सद्भावना रैली निकाली गई, जिसमें विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोगों समेत भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे |

इस दौरान, पुलिस-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी इस रैली में शिरकत की गई | इस जुलूस में शामिल विभिन्न धर्मों के युवाओं का कहना रहा कि माहौल खराब करने वाली ताकतों ने आज मुंह की खाई है | सुप्रीम कोर्ट का फैसला गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देने वाला है | यह देश की एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करेगा | इनके अलावा, राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी रैली के आयोजन की सराहना की गई |

Exit mobile version