मध्यप्रदेश: आईफा के लिए तैयार किए जा रहे 4 रोबोट, इंदौर की अच्छी बाते बताने में होंगे मददगार

मध्यप्रदेश: आईफा के लिए तैयार किए जा रहे 4 रोबोट, इंदौर की अच्छी बाते बताने में होंगे मददगार

आईफा अवॉर्ड 2020 के लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारियां अच्छे से की जा रही है। साथ ही ये भी कोशिश की जा रही है कि इंदौर की छवि कलाकारों के सामने अच्छी से अच्छी प्रस्तुत की जाए जिसके लिए आधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल करते हुए इंदौर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में विशेष रोबोट तैयार किए जा रहे हैं। इनमें एक रोबोट इस तरह का होगा जो चेहरा देखकर व्यक्ति की पहचान कर लेगा और उससे संबंधित जानकारी बताएगा। आईफा अवॉर्ड 2020 में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री के 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। बता दें कि हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर और आईआईटी के प्रोफेसर और विद्यार्थियों के बीच एक बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि आईफा अवॉर्ड के लिए इंदौर में देश-दुनिया से अतिथियों आएंगे। उनके सामने शहर की बेहतर इमेज दर्शाने के लिए 4 तरह की तकनीक पर आधारित रोबोट तैयार किए जाएं।

आईफा की जानकारी देगा रोबोट

जो रोबोट तैयार किए जा रहे हैं उनमें व्यक्ति का चेहरा देखकर उसकी पहचान करने वाला रोबोट शामिल है। साथ ही, एक रोबोट ऐसा भी होगा जो इंदौर और आईफा से संबंधित जानकारी देगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर आने वाले मेहमानों के स्वागत में गीत गाने वाला रोबोट भी तैयार किया जा रहा है। इन रोबोटों को 15 मार्च तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है। रोबोट तैयार करने का काम 70 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है।

 

 

Exit mobile version