मध्यप्रदेश कांग्रेस बुकलेट का दावा- सावरकर के ब्रम्हचर्य ग्रहण करने से पहले नाथूराम गोडसे से थे होमोसेक्सुेअल संबंध
मध्यप्रदेश कांग्रेस बुकलेट का दावा- सावरकर के ब्रम्हचर्य ग्रहण करने से पहले नाथूराम गोडसे से थे होमोसेक्सुअल संबंध
मध्य प्रदेश कांग्रेस के सेवालदल की पत्रिका जारी होने के बाद विवादों में आ गया है. इस पत्रिका में कुछ ऐसा दावा किया गया जो किसी ने कभी सोचा भी नही होगा जिसके बाद बीजेपी भी एक्शन में आ गई और दोनो पार्टियों के बीच बवाल खड़ा हो गया। बता दें कि सवारकर और गोडसे के रिश्तों पर एक लेख लिखा गया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल कांग्रेस के बुकलेट में दावा किया गया है कि सावरकर और गोडसे के बीच शारीरिक संबंध थे.
Congress and its affiliates continue to denigrate Veer Savarkar while Shiv Sena holds on to the Chief Minister’ chair. This is nothing but Congress’s way of humiliating Uddhav Thackeray, whose father, the legendary Balasaheb, had an uncompromising position on ideological issues.. https://t.co/tYMVB2u6xR
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 2, 2020
दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कांग्रेस के सेवा दल प्रशिक्षण शिविर में विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे से संबंधित विवादित साहित्य बांटा गया. जो बुकलेट बांटा गया उसका नाम था 'वीर सावरकर कितने वीर'. इसमें कांग्रेस ने सावरकर की जिंदगी से जुड़ी तमाम घटनाओं का जिक्र किया था. इसमें इस बात का जिक्र है कि वीर सावरकर ब्रह्मचर्य ग्रहण करने से पहले नाथूराम गोडसे से होमोसेक्सुअल संबंध थे. इसके अलावा भी कई ऐसी बात है जिसको लेकर बीजेपी ने घोर आपत्ति जताई है.