कोरोना का कहर- जिम, सिनेप्लेक्स, लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल पर

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव  :– प्रदेश में स्वस्थ्य विभाग की मीटिंग के बाद कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत में कोरोना (Corona Virus)से आज दूसरी मौत हो गई।

बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने जिम, सिनेप्लेक्स, लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल को बंद कर दिया है। साथ ही साथ स्कूल,विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को आगामी घोषणा तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं अब सभी कर्मचारी शनिवार और रविवार को भी ऑन ड्यूटी रहेंगे।


जो स्वास्थ्य कर्मचारी छुट्टी पर थे उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है।
कोरोना के चलते गेर को स्थगित कर दिया गया है रंग पंचमी के अवसर पर हर साल निकलती थी गेर इस वर्ष गेर का आयोजन नहीं किया जाएगा।

जनता से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन करें।

 

 

 

Exit mobile version