MP सिंधिया और कमलनाथ की जंग पर बोले शिवराज दोनो एक दूसरे को निपटाना चाहते हैं

सिंधिया और कमलनाथ की जंग पर बोले शिवराज दोनो एक दूसरे को निपटाना चाहते हैं
मध्यप्रदेश में सरकार के दो शीर्ष नेताओं कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच छिडी जंग पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ेका बयान सामने आया है जहां उन्होनें सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के ये दोनो नेता एक दूसरे को निपटा देना चाहते हैं प्रदेश की जनता तबाह हो चुकी है प्रदेश में कोई कार्य समय से नही हो रहा पूरा प्रदेश का इस सरकर ने कबाड़ा कर रखा है।
धार्मिक कार्यक्रम में दिया जवाब
संत रविशंकर महाराज के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे शिवराज ने पत्रकारों के प्रश्न पर यह जवाब दिया। जब सिंधिया के भाजपा में आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि मै काल्पिनिक सवालों के जवाब नहीं देता।
प्रदेश सियासत की बढ़ी हैं सरगर्मिया
प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं के बीच छिडी इस जंग से सियासी पारा हाई है। नित ही नए बयान मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं की ओर से आ रहे हैं।
सड़कों पर उतरने के बयान से गर्म हुई थी सियासत
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का सड़क पर उतरने वाला बयान इस समय प्रदेश की सियासत को गरमा चुका हैं। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी आमलोगों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वह लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे। उनके इस बयान को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं।
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सिंधिया के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जबकि कई नेताओं ने इस पर चुप्पी साधे रखी। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी जो अब एक और चर्चा का विषय बन गई हैं।
सीएम कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर चौंकाने वाली बात कही हैं। इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आने की संभावना बढ़ गई हैं। सीएम कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि तो वह उतर जाएंं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार का घेराव किया हो। वो इस से पहले भी कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बोल चुके हैं। लेकिन इस बार सिंधिया के सड़कों पर उतरने वाला बयान ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया हैं।