BADWANI: आबकारी विभाग ने 40 लीटर महुआ जब्त किया

बड़वानी। कलेक्टर अमित तोमर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा श्री किषन सिंह मुजाल्दे जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी अपराध नियंत्रण बल बड़वानी द्वारा शनिवार को विभिन्न स्थानों में दबिश देकर 40 लीटर महुआ निर्मित हाथभट्टी मदिरा एवं 2600 लीटर महुआ लहान जप्त किया गया.
आबकारी वृत-बड़वानी क्षेत्र के ग्राम-कल्याणपुरा, नंदगांव बसाहट, करी, बालकुआँ, तलुन खुर्द, कुण्डिया बसाहट में विभिन्न स्थानों में दबिश देकर 40 लीटर महुआ निर्मित हाथभट्टी मदिरा और 2600 लीटर महुआ लहान जब्त किया गया है. कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है. जब्त मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कीमत 132400 रू बताई गयी है.
बड़वानी जिले के विभिन्न होटल/ढ़ाबों पर सघन तलाशी एवं मार्गों पर वाहन चैकिंग लगातार की जा रही है. उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री जी.एस. धुंध, आबकारी उपनिरीक्षक श्री कपिलकुमार सिंह मांगोदिया, प्रधान आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री महेश कुमार गुप्ता, श्री प्रदीप भावसार एवं स्टाॅॅफ का सरहानीय योगदान रहा.