सभी खबरें

मजदूरों के ही चरणों में ही बहती है विकास की गंगा

  • मजदूरों के चरणों मे ही बहती है विकास की गंगा

अनिल कजोड़े की रिपोर्ट :- कल मजदूर दिवस पर माँ शारदा सहायता समिति के द्वारा मजदूरी करने वाले मजदूरों का पैर पखारकर, आरती उतारकर,शाल ,श्रीफल से खुबचन्द इन्दौरकर, शिवपाल दडोरे का सम्मान कर स्मृति भेट प्रदान की।

इस अवसर पर पंडित नवीन मिश्रा ,शैलेन्द्र बिहारिया, नितेश मालवीय,राहुल इन्दौरकर उपस्थित थे. बिहारीया ने कहा कि मजदूर देश के आधार स्तंभ है इनके चरणों मे ही विकास की गंगा बहती है इनके बिना न रोड का निर्माण हो न ही भवनों का न ही पुलों का निर्माण हो सकता है.

हमें मजदूरों का हक उन्हें देना चाहिए. मजदूर को उसकी मजदूरी उसके पसीने के सूखने के पहले देना चाहिए इस अवसर पर नितेश मालवीय ने कहा कि मजदूर हमारे विकास कार्यो की रीढ़ की हड्डी है इनके बिना विकास की कल्पना नही की जा सकती हमें मजदूरों के सम्मान  के साथ उनके लिये सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराना चाहिए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button