बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा लोगों के रसोई का बजट, घर चलाना हुआ मुश्किल
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा लोगों के रसोई का बजट, घर चलाना हुआ मुश्किल
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
देशभर में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसी बीच रविवार से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिये गए. मध्य प्रदेश में सबसे महंगा घरेलू गैस मिल रहा है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल की कीमत है तो वहीं अब घरेलू गैस ने भी लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है.
बीते साल मई से लेकर अब तक बढ़े ऐसे दाम :
14 फ़रवरी :- 775
1फ़रवरी :- 725
जनवरी :- 700
दिसंबर 2020:- 600
जुलाई 2020:- 601
मई 2020:-588
कोरोना काल में आमदनी घटी लेकिन महंगाई चरम पर :-
कोरोना का हाल में लोगों की आमदनी घट गई लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई है. ऐसे में लोग जैसे तैसे करके मानस कर रहे हैं सभी लोग कार की बजाय टू व्हीलर का उपयोग करने की तैयारी में है तो कई लोग छोटे-मोटे कामों के लिए साइकिल का उपयोग करने लगे हैं.
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 96.94 प्रति लीटर थी. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी रविवार रात ₹50 बढ़ा दिए गए और अब इसकी कीमत ₹775 हो गई है..
घर चलाना हुआ मुश्किल :-
महंगाई बेकाबू हो गई है और सरकार को आम आदमी की फिक्र नहीं है गैस और पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि आय नहीं बढ़ रही है पहले रसोई गैस सस्ती थी और उस पर सब्सिडी भी मिलती थी. अब गैस महंगी हो गई और सब्सिडी बंद हो गए हैं घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया.
लोगों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा है कि अब परिवार कैसे चलाएं.
जाने है सरकार और कितने जुल्म लोगों पर ढाएगी.