यह चुनाव आम चुनाव नहीं बल्कि, मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है : कमलनाथ
भोपाल/आयुषी जैन/ प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश के हालातों पर चर्चा की..
मुलाकात के पश्चात कमलनाथ मीडिया के सामने कर्ज माफी के सबूत को लेकर सामने आए, भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर आरोप लगाया था, गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया के सामने कर्ज माफी की पेनड्राइव लेकर आए और कहां हमने 26.50 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है जिसका पूरा डाटा इस पेन ड्राइव में है..
कमलनाथ ने कहा है कि यह कोई आम चुनाव नहीं है मैं तो इसे उपचुनाव भी नहीं मानता यहां चुनाव तो मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है भाजपा बताएं कि वह कौन सी चार सीटें जीतने वाली है हमारा मुकाबला भाजपा से उनकी कोई उपलब्धियां तो है ही नहीं जिन से हम मुकाबला करें..
भाजपा ने मध्यप्रदेश में कैसे संविधान और प्रजातंत्र के साथ खिलवाड़ किया है यह सभी जानते हैं..मध्यप्रदेश में सौदेबाजी कर बोली लगाकर जनता की चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को गिराया गया है, जिस राज्य में राजनीति को भाजपा ने बिकाऊ बनाया है वहां सब कुछ बिकाऊ है यहां भाजपा सरकार में ही संभव है, खरीद-फरोख्त की राजनीति से देश में प्रदेश कितना कलंकित हुआ है यह हम सभी जानते हैं मैं तो मध्यप्रदेश की पहचान बदलने में लगा था भाजपा को सहन नहीं हुआ इसीलिए मेरी सरकार गिराई..
गौरतलब है, बीते दिनों ग्वालियर में चल रहे हैं बीजेपी की सदस्यता ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर अंधाधुंध आरोप लगाए थे की कमलनाथ ने किसानों कर्ज माफी के लिए कुछ नहीं किया इस पर कमलनाथ ने जवाब देते हुए किसानों की कर्ज माफी का डाटा पेन ड्राइव के द्वारा प्रस्तुत किया है..