यूरोपीय संसद में आज होने वाली सीएए के खिलाफ वोटिंग टली, संसद भवन खाली

लंदन / गरिमा श्रीवास्तव :- सीएए को लेकर आज यूरोपीय संसद (European Parliament) में वोटिंग होने वाली थी पर यह बेहद रोचक था कि सांसद भवन खाली मिला। यूरोपीय संसद में बहुत कम लोग उपस्थित थे। आज होने वाली सीएए(CAA) के खिलाफ वोटिंग टाल दी गई है।हांलाकि चर्चा और वोटिंग टालने की वजह अभी तक खुलकर सामने नहीं आयी है।

 अब यह वोटिंग पार्लियामेंट के मार्च महीने के सेशन में होगी। साथ ही साथ यह भी बता दें कि भारत के विरोध करने पर भी सीएए पर यहाँ चर्चा जारी रहेगी।

सीएए पर भारत सरकार (Indian Government) ने कहा कि यह भारत का आतंरिक मामला है इसे लोकतान्त्रिक तरीके का पालन करते हुए देश में लागू किया गया है। साथ ही साथ यह भी कहा कि हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य सीएए पर भारत के सभी तर्कों को समझेंगे और साथ देते हुए उनका सम्मान करेंगे।

सीएए पर यूरोपीय संसद के विचार  को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiyah Naydu) ने भी यूरोपीय संसद में सीएए को लेकर प्रस्तावित चर्चा और मदानको लेकर विरोध किया था।   

 

Exit mobile version