सभी खबरें

लोकसभा : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने मुझे सदन में जान से मारने की धमकी दी, जाने क्या है मामला?

नई दिल्ली : आयुषी जैन : बजट सत्र के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद बीजेपी-कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. एक तरफ संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की हरकत को 'गुंडागर्दी' की पराकाष्ठा करार दिया. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने उन्हें आज सदन में जान से मारने की धमकी दी.

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

Image result for मणिकम टैगोर

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आजतक में बातचीत के दौरान बताया कि बीजेपी ने उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेताओं की तरफ से हाथापाई की कोशिश की गई थी. इस दौरान एक महिला सांसद उकसा रही थीं, जिसके बाद इस तरीके की घटना हुई. डॉ हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दिया था, जो केरल के वायनाड के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ था.

मणिकम ने कहा कि जवाब देने की जगह डॉक्टर हर्षवर्धन दिल्ली के चुनाव को लेकर बातचीत करने लगे, जिसका हमने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि स्पीकर के पास हम लोग भी गए थे. उनसे मुलाकात की और हमने भी हर्षवर्धन से माफी की मांग की है.

दरअसल, लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के डंडेमार बयान का जिक्र किया और आलोचना करने लगे. जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
इस बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर, हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई. वहीं, बीजेपी सांसद वेल में आ गए और कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button