भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के घर पर खुशी का मौहाल हैं। शनिवार को अजिंक्य रहाणे के घर पर लक्ष्मी के रूप में एक नन्ही सी पारी ने जन्म लिया हैं । उनकी पत्नी राधिका ने एक बेटी को जन्म दिया हैं। फिलहाल रहाणे भारतीय टीम के साथ विशाखापट्टनम में हैं, जहां वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे के पिता बनने की ख़ुशी में भारत के फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने उन्हें इसकी बधाई दी हैं।
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए रहाणे को पिता बनने की बधाई देते हुए लिखा है कि नए पिता अजिंक्य रहाणे को बधाई, उम्मीद है मां और नन्ही परी दोनों अच्छी होंगी.. जिंदगी का मजेदार हिस्सा अब शुरू होता है अज्जू '
Congratulations new daddy in town @ajinkyarahane88 hope Mum and lil princess 👸 are doing well.. fun part of life starts now ajju. #fatherhood
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 5, 2019
मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे और राधिका बचपन के अच्छे दोस्त रहे। वे दोनों एक दूसरे को बचपन से सी एक दूसरे को जानते थे। जिसके बाद उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2014 सितम्बर में ये दोनों सात जन्मों के लिए एक दूसरे के साथ बंध गए।