सभी खबरें
धार :- 23 शराब दुकानों के लायसेंस हुए निरस्त
धार :- 23 शराब दुकानों के लायसेंस हुए निरस्त
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट:- आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धार जिले में पीथमपुर, बदनावर व गंधवानी समूहों के नीचे तीनों समूहों के लायसेंस निरस्तीकरण के आदेश हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के भोपाल, इन्दौर, सागर , देवास, ग्वालियर, मंदसौर, बुरहानपुर की तर्ज़ पर ज़िला धार में भी 88 दुकानें हैं, जो कि 10 समूहों में से मात्र 3 समूहों की 23 दुकानों के लायसेंस निरस्त हुए है।