लॉकडाउन में रेड व ऑरेंज जोन के जिलों में शराब की दुकानें बंद, जहां खुली वहां पहुंचे लोग- बाग शासन- प्रशासन परेशान

  मध्यप्रदेश / जबलपुर(Jabalpur) -: लॉकडाउन (Lock down ) के चलते  रेड और ऑरेंज जोन के जिलों में शराब दुकानें बंद, जहां खुली वही  पहुंचे लोग

शराब दुकानों को खोलने के आदेश शासन से एक दिन पहले ही हो चुके थे।  इसके बाद जबलपुर(Jabapur ) संभाग के सिर्फ ग्रीन जोन वाले जिलों में ही शराब दुकान खुली। जबकि  रेड और ऑरेंज जोन के जिलों में शराब दुकानों को ठेकेदारों ने नहीं खोला। जबलपुर में भी पूरे दिन हल्ला मचा था कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानतो  खोली गई। लेकिनयहाँ  ठेकेदारों ने नहीं खोला

शराब दुकानों को खोलने के आदेश शासन से एक दिन पहले ही हो चुके थे। बावजूद इसके जबलपुर संभाग के सिर्फ ग्रीन जोन वाले जिलों में ही शराब दुकान खुली। रेड और ऑरेंज जोन के जिलों में शराब दुकानों को ठेकेदारों ने नहीं खोला। जबलपुर में भी पूरे दिन हल्ला मचा था कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों की दुकान खोली गई। लेकिन ठेकेदार और आबकारी अफसरों ने इस बात से इंकार कर दिया। वहीं सिवनी (Sivani) जिले में पांच देशी और दो विदेशी दुकान को खोला गया। वहीं नरसिंहपुर(Narsinghpur ) जिले में भी दुकान खोली गई। यहां जबलपुर  एसोसिएशन का दावा था कि प्रदेश स्तर पर दुकानों को 5 मई से नहीं खोला जाएगा।इसके बावजूद दूसरे जिलों के ठेकेदारों ने इस बात को नहीं माना है। जिससे साफ हो गया कि ठेकेदार एसोसिएशनों के बीच ही समन्वय नहीं रह गया। इधर हाई कोर्ट में भी मामला पहुंच गया है। उसके निर्णय आने के बाद ही जबलपुर में दुकान खोलने की बात ठेकेदारों  ने कही  है।

परिचितों से पूछा और निकल पड़े 

जबलपुर के शहपुरा, मातनपुर, बेलखेड़ा की शराब दुकान खुलने की वाट्सएप पर तेजी से जानकारी फैली। लेकिन जब आबकारी अफसरों से पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि दुकान नहीं  खुली हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण क्षेत्रों की दुकान वाले क्षेत्रों तक भी पहुंचे थे। शहर से कोई बरेला गया तो कोई पनागर, सिहोरा अपने परिचितों से पूछताछ करते दिखा कि दुकान खुली है या नहीं। हालांकि कहीं भी दुकान नहीं खुली।

प्रशासन-पुलिस का कोई प्लान नहीं था 

शराब दुकान खोलने के आदेश तो जारी कर दिए गए थे, लेकिन किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों के बाहर भीड़ को संभालने वाला प्लान तैयार नहीं किया गया था । यदि  दुकान खुलती तो भीड़ को संभालने के लिए कोई प्लान ही नहीं था। इसी बात का हवाला शराब ठेकेदारों ने भी दिया।

सिवनी ठेकेदार ने खोली दुकानः

एसोसिएशन ने माना है कि सिवनी के ठेकेदार ने   5 देशी और 2 विदेशी दुकानों को खोला। वहीं एक भाग (Bhag) की दुकान भी यहां खोली गई। इसी तरह छिंदवाड़ा में दो भांग की दुकान, मंडला में एक भांग दुकान भी खोली गई। यह रिपोर्ट भी दोपहर में भोपाल(Bhopal) भेजी गई थी।

हमारी एसोसिएशन ने जबलपुर में शराब दुकान नहीं खोलने का फैसला किया है। जब तक हाई कोर्ट या सरकार की तरफ से ठोस निर्णय सामने नहीं आ जाएगा। तब तक दुकान बंद ही रहेंगी।

-अक्षय सहगल, शराब ठेकेदार एवं एसोसिएशन पदाधिकारी

Exit mobile version