इंदौर में गिरी लिफ्ट, पूर्व सीएम कमलनाथ को आई चोट, घबराहट से तबीयत भी बिगड़ी

इंदौर में गिरी लिफ्ट, पूर्व सीएम कमलनाथ को आई चोट, घबराहट से तबीयत भी बिगड़ी

इंदौर :- रविवार को इंदौर में हादसे में पूर्व सीएम कमलनाथ बाल-बाल बचे बता दें कि एलआईसी तिराहा स्थित डी एम एस हॉस्पिटल में पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल से पूर्व सीएम कमलनाथ मिलने पहुंचे थे.
 कमलनाथ के साथ लिफ्ट में कांग्रेस नेता सवार थे. अचानक उसी दौरान लिफ्ट गिर गई. इस घटना में कमलनाथ के सिर में चोट भी आई है घबराहट से उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी.

 सीएम शिवराज के निर्देश पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश :

 घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को जांच के आदेश दिए और सबसे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ से कुशल क्षेम पूछा.
 कलेक्टर मनीष सिंह लिस्ट की खराबी और दो घटना की मजिस्ट्रियल जांच एसडीएम हिमांशु चंद्र को सौंप दी है अस्पताल के डायरेक्टर मनीष संघवी के अनुसार लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि क्षमता से ज्यादा यात्री अगर सवार होते तो सायरन बजने लगता पर सायरन नहीं बचा था.

 लिफ्ट में फंसे रहे कमलनाथ और अन्य नेता, निकालने में लगा समय :-
 बता दें कि जब लिफ्ट गिरी उसके बाद काफी समय तक कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लिफ्ट में फंसे रहे. अस्पताल में जिस समय हादसा हुआ उस समय कमलनाथ के साथ लिफ्ट में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जीतू पटवारी विधायक विशाल पटेल, प्रदेश महामंत्री अर्चना जायसवाल शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित 10 लोग थे जायसवाल ने बताया कि सभी तीसरी मंजिल पर भर्ती पटेल को देखने जा रहे थे लिफ्ट थोड़ी सी ऊपर जाकर अचानक तेज आवाज के साथ नीचे बेसमेंट में टकरा गए जिससे इस लिफ्ट में मौजूद सभी लोगों को चोट आई काफी देर बाद लिफ्ट खोला गया.

Exit mobile version