भोपाल स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, एलपीजी ले जाने वाले टैंकर से हो रहा था लीकेज

भोपाल से गौतम कुमार की रिपोर्ट 

भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज उस वक़्त एक बड़ा खतरा टल गया जब एक टैंकर से एलपीजी गैस लीक होने लगी। आनन फानन में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर गैस रिसाव पर काबू पाया जा सका। बता दें यह लीकेज एलपीजी का परिवहन करने वाली मालगाड़ी के एक कन्टेनर से हुई थी।

भोपाल  रेलवे मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि यह कन्टेनर गाड़ी कोंकण से आकर भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर बकानिया में एक तेल कंपनी के गैस बॉटलिंग प्लांट की ओर जा रही थी। जब यह गाड़ी भोपाल स्टेशन पर खड़ी थी तब इसके एक कन्टेनर से शनिवार सुबह लगभग 11 .30 बजे गैस का रिसाव होने लगा। इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे के भीतर कन्टेनर से गैस के रिसाव पर काबू पा लिया था।

Exit mobile version