लव जिहाद को लेकर मध्यप्रदेश में बनाया गया यह कानून, गृह मंत्री ने कही ये बात 

लव जिहाद को लेकर मध्यप्रदेश में बनाया गया यह कानून, गृह मंत्री ने कही ये बात 

द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
 मध्यप्रदेश में लंबे हाथ को लेकर अब सख्त कानून बनाए गए हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्रय विधेयक 2020 को विधानसभा में पेश करने की तैयारी की जा रही है।इस अधिनियम में बहकावे,बल पूर्वक शादी और धर्म परिवर्तन करवाने पर 5साल का कठोर कारावास होगा। साथ ही ऐसे अपराधों को गैर-जमानती अपराध घोषित किया जाएगा.. 

 मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि लव जिहाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और अब गृह मंत्री ने यह स्थिति साफ की है कि जो भी बलपूर्वक शादी करेगा या धर्म परिवर्तन कर आएगा उसके खिलाफ कठोर सजा होगी

 लव जिहाद के खिलाफ देशभर में बने सख्त कानून:- प्रोटेम स्पीकर

प्रोटेम स्पीकर ने तो इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लव जिहाद कानून बनाने का मसौदा मांगा था. रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि जिस तरह से नाम बदलकर लड़की को धोखा दिया जाता है और फिर उसके साथ जो कुछ भी होता है ऐसे में जरूरी है कि देश भर में इसके लिए एक सा कानून बने.

 

Exit mobile version