त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर

मैहर से द लोकनीति के लिए सैफ़ खान की रिपोर्ट

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019- 20 सरपंचों के आरक्षण की कार्रवाई निर्देशानुसार दिनांक 27 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत में हर सभागार में की जा रही थी।लाट की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपत्ति प्राप्त हुई और उसी समय ही आपत्ति का निवारण भी किया गया।  जिसमें त्रुटि परिलक्षित हुई कलेक्टर कलेक्टर एवं पदाधिकारी के अनुमोदन उपरांत सरपंचों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण से दिनांक 1 फरवरी से जनपद सभागार में संपन्न की जाएगी।

  लटेरी से द लोकनीति के लिए कमलेश जाटव की रिपोर्ट  

वहीं लटेरी जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में एसडीएम शैलेंद्र सिंह तहसीलदार राजेश्वर शर्मा जनपद सीईओ निर्देशक शर्मा द्वारा शासन के नियमानुसार ग्राम पंचायतों के आरक्षण संपन्न कराया गया। जिसमें महिलाओं के आरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। 
61 पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए आवंटित सीट 11,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवंटित सीट 15 ,अनारक्षित सीट के लिए आवंटित सीट 31    

Exit mobile version