प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत से लूटी जा रही यूरिया, किसान लगा रहे लाइन।
विदिशा/शमशाबाद :- मध्यप्रदेश में यूरिया को लेकर स्थिति कुछ और ही बनी हुई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ बार-बार कह रहे हैं कि प्रदेश में यूरिया से जुड़ी कोई किल्लत नहीं है । प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में यूरिया है। परंतु असली स्थिति कुछ और ही बात बयाँ कर रही है। पूर्व में बताई कई घटनाओं के अनुसार हमनें आपको बताने की कोशिश कि थी की मध्यप्रदेश में यूरिया की काफी किल्लत हो रही है। जहां प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है, तो वहीं शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर आरोप लगाया हैं लेकिन इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिक्कत किसानों को हो रही है।
वह किसान जिन्हें कुछ ही दिनों में फसल की बुआई करनी है, प्रदेश में यूरिया की भारी कमी से काफी त्रस्त हैं। इसी क्रम में कल विदिशा के शमशाबाद वेयरहाउस में अचानक लूट मच गयी। किसान ट्रक से यूरिया की कुल 15 बोरी लूट कर ले गए। दूसरी तरफ वहीँ पुरे प्रदेश में यूरिया को लेकर हाहाकार मचा है। अशोकनगर व गंजबासौदा में यूरिया के लिए लंबी लंबी कतारें देखी गयी है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के हित की बात करने वाली सरकार द्वारा इस मुद्दे को कोई प्रमुखता नहीं दी जा रही है। आखिर सरकार और विपक्ष कब तक आरोपों की राजनीति करते रहेंगें।