सभी खबरें
फसें अधिकारियों को करेंगे हम बेनकाब – कैलाश विजयवर्गीय
*जीतू सोनी मामले पर बोले विजयवर्गीय
इंदौर :– अधिकारियों की उंगलियों पर नाच रही है कमलनाथ सरकार। हनी ट्रैप मामले में बड़े अधिकारी भी हैं शामिल। कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दी है चेतावनी। फसें अधिकारियों को करेंगे हम बेनकाब।
बता दें की माय होम व जीतू सोनी होटल के मामले में आर्केस्ट्रा कम्पनी के कलाकार अपनी समस्याओं को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से मिलने पहुंचे थे जिसके दौरान हीं उन्होंने यह बात कही।