चेहरे पर लौटी ख़ुशी :- श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सतना पहुंचे जिले के इतने प्रवासी मजदूर

श्रमिक एक्सप्रेस से सतना पहुंचे जिले के प्रवासी मजदूर

 सतना से सैफी खान की रिपोर्ट:-राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन अवधि के दौरान प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को वापस अपने-अपने गृह जिलों में भेजने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाई रही हैं। महाराष्ट्र राज्य के बोरीवली से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को दोपहर 2 बजे सतना रेल्वे स्टेशन पहुंची। 


श्रमिकों की सुविधा हेतु सतना रेल्वे स्टेशन में जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। रेल्वे स्टेशन में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण ( स्क्रीनिंग ) सैनिटाइजर से हाथों की सफाई, लंच पैकेट एवं पेयजल उपलब्ध कराने के उपरांत विशेष बसों से उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Exit mobile version