Barwani : Lockdown में भी मजदूरों को मनरेगा के तहत मिल रहा काम
बड़वानी से संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट
जिले में लाॅक डाउन के दौरान मिली छूट के मद्देनजर प्रारंभ किये गये 305 कार्यो में प्रतिदिन 5226 लोगो को काम मिल रहा है। शीघ्र ही इन कार्यो की संख्या और बढेगी, क्योंकि 1234 कार्यो का मस्टर जारी करवाया गया है। जैसे – जैसे पंचायतो में काम की डिमाण्ड प्राप्त होती जायेगी वैसे – वैसे और कार्य प्रारंभ किये जायेंगे।
अब तक इतने लोगों को मिला रोज़गार
जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी लाॅक डाउन के दौरान गरीबो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये तत्काल 305 कार्य प्रारंभ किये गये है। इसमें से वर्तमान समय में 5226 मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री सरियाम ने बताया कि इसमें से विकासखण्ड बड़वानी में 38 कार्यो में 523 मजदूर, निवाली में 39 कायो में 718 मजदूर, पानसेमल में 39 कार्यो में 402 मजदूर, पाटी में 41 कार्यो में 707 मजदूर, राजपुर में 36 कार्यो में 529 मजदूर, सेंधवा में 70 कार्यो में 1915 मजदूर, ठीकरी में 42 कार्यो में 432 मजदूर प्रतिदिन रोजगार प्राप्त कर रहे है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने बताया कि रोजगार के इच्छुक मजदूरो को तत्काल काम उपलब्ध कराने के लिये जिले में 1234 मस्टर जारी किये गये है। इसमें से 96 मस्टर बड़वानी में, 162 मस्टर निवाली में, 153 मस्टर पानसेमल में, 205 मस्टर पाटी में, 194 मस्टर राजपुर में, 293 मस्टर सेंधवा में, 131 मस्टर ठीकरी विकासखण्ड में जारी करवाये गये है। इसलिये जहाॅ से भी काम की मांग आयेगी वहाॅ पर तत्काल इन स्वीकृत मस्टर में से कार्य प्रारंभ करवाॅकर इच्छुको को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा ।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जारी मस्टर में 5 आंगनवाड़ी, 707 आवास, 174 कपिलधारा कूप, 86 खेत तालाब, 14 निर्मल नीर, 11 बोल्डर चेक डेम, 135 मेढ बंधान, 33 पौधारोपण, 30 सीसीटी, 8 सीसी रोड़, 6 कन्टूर टेंच, 5 चेक डेम, 4 गेबियन, 3 नाडेप, 2 सीसीटी एवं विस्तार तालाब, 3 सूदूर सड़क तथा 1 -1 शांतिधाम, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, नाली निर्माण, घाट निर्माण सम्मलित है।