आज दिल्ली से 1200 प्रवासी मजदूर आएंगे मध्य प्रदेश

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 प्रवासी मजदूरों (Labours)को उनके गृह ग्राम भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. आज की खबर यह है कि दिल्ली(Delhi) से करीब 12 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन (Via Train)से मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh)लाया जाएगा. 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का कहना है कि उन्होंने 60, 000 मजदूरों को मध्यप्रदेश बुला लिया है. इसके बाद अभी भी लगातार मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. 

 अभी कुछ दिन पूर्व ही नासिक(Nashik) से रतलाम(Ratlam) के लिए मजदूरों को लाया गया। मजदूर पहले भोपाल (Bhopal)आए फिर भोपाल से उन्हें बस के माध्यम से उन्हें गृह ग्राम वापस बस के माध्यम से पहुंचाया गया. 

Exit mobile version