मुंबई : आयुषी जैन : टीवी के सबसे अधिक टीआरपी वाले शो बिगबॉस में नज़र आये फेम कुशाल टंडन ने एक्टिंग करियर से हटकर एक नई शरुआत की है. कुशाल ने टीवी शो बेहद से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.
शुक्रवार को मुंबई अंधेरी वेस्ट में कुशाल टंडन के अपने नए रेस्टोरेंट आर्बर 28 को लॉन्च किया. इस मौके पर बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
कुशाल टंडन के रेस्टोरेंट लॉन्चिंग सेरेमनी पर सिद्धार्थ शुक्ला से गले मिलते कुशाल टंडन. बिग बॉस 13 के दौरान कुशाल ने सिद्धार्थ का काफी सपोर्ट किया था.
लॉन्चिंग सेरेमनी में सलमान खान के भाई सोहेल खान आये,
सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर,
भारत टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, कुशाल की खास फ्रेंड मानी जाने वाली निया शर्मा पार्टी में मज़े करती नजर आयी.
क्राइम पेट्रोल से सतर्क करने वाले टीवी एक्टर अनूप सोनी पार्टी की फोटोज में गले मिलते नज़र आये.
इनके साथ- साथ सरगुन मेहता अपने पति रवि दुबे के साथ पार्टी में आयी.
वहीं टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अपनी पत्नी के साथ पार्टी में एंट्री ली.