सभी खबरें

कुक्षी : डकैती की साजिश करते लोगों को पकड़ा, साजिश को किया नाकाम 

डकैती की साजिश करते लोगों को पकड़ा, साजिश को किया नाकाम 

कुक्षी/बाघ से मनीष अमले की रिपोर्ट : –  थाना बाग अंतर्गत ग्राम डेहरी स्थित ‘‘जय जिनेन्द्र पेट्रोल पम्प‘‘ पर डकैती डालने के पूर्व ही डकैत गिरोह के 05 खतरनाक सदस्यों को पकड़ने में मिली कामयाबी।
आरोपियों के कब्जे से 02 देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, 01 लोहे की धारदार तलवार, 01 लोहे का धारदार फालिया, 01 गोफन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल के अलावा चोरी की 05 मोटर सायकल तथा 01 वीवो कंपनी का मोबाईल कुल कीमती 2,50,000/- रू. जप्त। पांचो आरोपीगण पूर्व में भी चोरी, लूट व मोटर सायकल चोरी की घटनाओं में पुलिस द्वारा गिरफ्तार जा चुके है।  
   सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को  मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंधवानी, टांडा, सागोर क्षेत्र के रहने वाले 05 पेशेवर खतरनाक बदमाश मय हथियारों से लेश होकर “जय जिनेन्द्र एच.पी. पेट्रोल पम्प, डेहरी” की सिल्लक लूटने के लिए लोंगसरी रोड़ किनारे टेकरी के पास एकत्रित होकर डकैती डालने की योजना बना रहे है।  सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाकर एस.डी.ओ.पी. महोदय कुक्षी  ए.वी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग एम.पी. वर्मा एवं सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया। 
सायबर क्राईम धार एवं थाना बाग पुलिस द्वारा योजनानुसार पुलिस बल तैयार कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान लोंगसरी रोड़ किनारे टेकरी के पास ग्राम डेहरी पहुचे। दबे पाव थोडा पास जाकर अंधेरे का फायदा उठाकर सुना तो कुछ लोगो की आवाज आ रही थी, वे सभी  पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना के संबंध में बाते कर रहे थे। टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हे ललकारा, तो वे सभी अंधेरे में घबराकर भागने लगे। टीम द्वारा घेराबंदी कर 05 बदमाशो  को पकड़ा, जिनका नाम-पता पूछते कभी-कुछ कभी-कुछ बताने लगे। सख्ती से पूछताछ करते उन्होने अपना नाम निम्नांनुसार बताया। 
1.    संदीप पिता नरसिंह मण्डलोई जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम खरबयडी स्कूलपुरा फलिया थाना गंधवानी जिला धार 
2.    गोलू पिता रायसिंह डावर जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम पीपलवा डावर फलिया थाना टांडा हाल मुकाम ग्राम काकड़वा थाना टांडा जिला धार
3.    बबलू पिता गणपत चैहान जाति भीलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम उमरी पटेलपुरा फलिया थाना बाग जिला धार 
4.    संजय पिता थावरसिंह बामनिया जाति भील उम्र 18 साल निवासी ग्राम झेगदा स्कूलपुरा फलिया चैकी डेहरी थाना बाग जिला धार
5.    संजय पिता स्व. बालाराम जायसवाल जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी मोतीनगर खेडा थाना सागौर जिला धार हाल मुकाम मण्डलावदा नई बस्ती थाना पीथमपुर जिला धार का होना बताया।

पकडे गए पांचों व्यक्तियों की टीम द्वारा मौके पर पृथक-पृथक जामा तलाशी लेने पर संदीप के पास से 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस, 01 वीवो कंपनी का मोबाइल, 01 मोटर सायकल की चाबी, गोलू के पास से 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस, 01 मोटर सायकल की चाबी, बबलू के पास से 01 धारदार लोहे की तलवार, संजय के पास से 01 धारदार लोहे का फालिया मिला। सभी से अस्त्र व शस्त्र का लायसेंस मांगते नही होना बताया तथा ग्राम डेहरी स्थित जय जिनेन्द्र पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के लिए दो मोटर सायकल से एकत्रित होना कबूल किया। टीम द्वारा पांचों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 02 देशी 12 बोर कट्टा, 01 धारदार तलवार, 01 धारदार फालिया, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त कर थाना बाग लाया गया। थाना बाग पर पांचो आरोपियों के विरूद्ध थाना बाग में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

     पकडे गए आरोपीगणों से एस.डी.ओ.पी. कुक्षी ए.वी. सिंह के मार्गदशन में सायबर क्राईम प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, प्रआर. रामसिंह गौर, आर. गुलसिंह, राजेश, बलराम, राहुल व सायबर सेल धार से प्रशांत, शुभम, थाना प्रभारी बाग  एम. पी. वर्मा, उनि सीताराम उपाध्याय, सउनि नारायण कटारा, प्रआर. निलेश, आर. लोकेन्द्र, बिशन, राजु, थाना अमझेरा व थाना सागोर पुलिस टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई चोरी, लूट, डकैती, मोटर सायकले चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button