कुक्षी : पुजारियों को प्रताड़ित करने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन
कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट – धर्म की ध्वजा फहराने का दावा करने वाला समाज का एक वर्ग विशेष भू- माफिया के रूप में समाज के पूजनीय ब्राह्मण समाज के पुजारियों पर अत्याचार कर धर्म के नाम पर कलंक लगा रहे हैं। आये दिन पुजारियों पर हो रहे अत्याचार व प्रताड़ना से ग्रसित होकर मृत्यु को गले लगाने जैसी दुर्दांत स्थिति को लेकर वैष्णव बैरागी चतुः सम्प्रदाय मध्यप्रदेश की धार जिला व तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष महंत नीतेश वैष्णव व उपाध्यक्ष रूपेश महाराज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर आतताइयों पर कठोर कार्यवाई कर पुजारी को न्याय दिलाने की मांग की गई।
ब्राह्मण समाज का पुजारी वर्ग जिनके पास मंदिर की कृषि भूमि है उनपर भू माफियाओं की नज़र है और इसे वे हड़पने की नीति बना रहे हैं तथा कब्जा कर अपना स्वार्थ साधने में लगे हैं। आये दिन पुजारियों पर हो रहे अत्याचारों पर विराम लगाने व शांति का जीवन जीने के लिए संघर्षरत आक्रोशित समाज के संगठन ने मांग की है कि यदि इन भू- माफियाओं पर शीघ्र ही कोई कार्यवाही नहीं होती है तो समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में विशाल वैष्णव, मदनदास वैष्णव, सचिन वैष्णव, गोपाल वैष्णव, दिनेश वैष्णव, कालिदास बैरागी, कृष्णा वैष्णव, हरीश वैष्णव सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।