एक पिता अपने सोते हुए बच्चों को गोली मार दे ऐसा कृत्य सिंधिया ने किया, हमारी पीठ में छुरा खोपा – जीतू पटवारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 खाली पड़ी विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर मंगलवार को मतदान हो चुका हैं। अब फैसला 10 नवंबर को आएगा कि प्रदेश में किस की सरकार (Government) बनेगी। क्या कमलनाथ (Kamalnath) दोबारा वापसी करेंगे, या शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।
लेकिन उस से पहले आरोप प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गया हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Former Minister Jitu Patwari) का बड़ा बयान सामने आया हैैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर करारा निशाना साधा।
जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि मप्र में जनहित से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश सीएम शिवराज (CM Shivraj) और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की।
एक पिता अपने सोते हुए बच्चों को गोली मार दे ऐसा कृत्य सिंधिया ने किया है, जिसे हमने आगे किया, उसी ने अहम, अहंकार से ऐसी परिस्थिति निर्मित की, जिससे उनका 200 साल पुराना इतिहास याद आ गया।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मप्र में दो नेताओं को भेजा था पहले कमलनाथ (Kamal Nath) जी थे और दूसरे सिंधिया (Scindia) थे, लेकिन सिंधिया ने हमारी पीठ में छुरा खोप दिया।