कोविड-19 मरीज बनकर पुलिस ने कहा आ गले लग जा
मध्यप्रदेश /कटनी ## ग्राम पंचायत सिलौंड़ी में पुलिस ने जागरूकता के लिए ड्रामा किया। इस दौरान पुलिस ने कोरोना( corona ) मरीज बनने का नाटक किया। इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को बुलाकर कहा कि इस कोरोना पेसेंट के गले लगना है। सुनकर लोग भागते नजर आए।
बैंको में भी भीड लगाकर खड़े ग्राहकों के पास भी पुलिस पहुंची। इसके अलावा दुकानों में बैठे लोगों के पास भी पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए कहा कि यदि आ पसोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यही होने वाला है। लोग आपसे दूर हो जाएंगे। आपको देखकर दूर भागेंगे। ऐसी स्थिति से बचने के लिए किसी को भी घर से न निकलने दें। इस दौरान पुलिस कछार गांव बड़ा व सिलौंड़ी ग्राम में बसस्टैंड, शिवचौक, मैनमार्केट, पचगड्डा, झंडा चौक, सोनी मोहल्ला, कछियाना मोहल्ला, सोसायटी रोड पहुंची और लोगों को समझाइश दी गई। इस दौरान पुलिस स्टॉफ में आरएस उपाध्याय, सौरव जैन, मंगल सिंह विश्वकर्मा, अजय सिंह की उपस्थिति रही। पीपीटी किट पहनकर ग्राम सुरक्षा समिति के रोनित मिश्रा को पहनाई गई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कटनी जिले में प्रशासन और पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लॉकडाउन अवधि में 24 घंटे कार्यशील रहने के दौरान उनकी सुरक्षा और मदद के लिए विभिन्ना संगठन आगे आ रहे हैं। जिला उद्योग संगठन कटनी ने कटनी जिले के विभिन्ना प्रवेश द्वार पर स्थित चेक पोस्ट नाकों पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य टीमों की स्वास्थ्य सुरक्षा की चिंता करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई है। जिला उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों से मिल कर कलेक्टर शशिभूषण सिंह से कटनी जिले को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त रखने प्रशासन, पुलिस और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की जी-तोड़ मेहनत और उनके प्रयासों की सराहना की।