सभी खबरें

कोहली ने जिसके लिए बजाई तालियां, उस खिलाड़ी की 1 मैच बाद team india से हो गई छुट्टी | 

कोहली ने जिसके लिए बजाई तालियां, उस खिलाड़ी की 1 मैच बाद team india से हो गई छुट्टी | 

 

  • नाम हैं संजू सैमसन (Sanju Samson) 
  • जिनको लगातार 8 मैचों में बैंच पर बैठने के बाद श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 में उन्‍हें मौका मिला था.

(भोपाल से शशांक तिवारी की विशेष रिपोर्ट )
 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के  लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है ,आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज होगी हालांकि टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं |

जिसमें युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का अहम नाम है और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है , रोहित शर्मा व मोहम्मद सामी को आराम के बाद वापसी मिली है यह दोनों टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज और गेंदबाज है |

क्या संजू सैमसन हुए खेल में राजनीति का शिकार | 

संजू सैमसन को टीम से बाहर किए जाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वे लगातार भारतीय टीम के साथ थे लेकिन उन्हें केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला और फिर उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया है|

आपको बता दें संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और आईपीएल(IPL) जैसे प्लेटफार्म पर अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं राजस्थान रॉयल से बतौर ओपनर उन्होंने बहुत से मैच अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी के दम पर फंसे हुए मैच निकाल कर लाए हैं

 

 

ऐसे में संजू सैमसन जैसे युवा बल्लेबाज का अचानक भारतीय टीम से निकाला जाना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है और यदि ऋषभ पंत की आप बात करें ऋषभ पंत को टीम इंडिया में बहुत से मौके मिले और यदि आप दोनों को कंपेयर करके देखें|

जहां  संजू सैमसन को सिर्फ एक मैच में खिलाया गया वही ऋषभ पंत को कई मैच और सीरीज में मौका मिला  है संजू सैमसन विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज है वही ऋषभ पंत भी बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं लेकिन दोनों का प्रदर्शन यदि तोला जाए तो संजू सैमसन बेहतरीन पारियों के लिए जाने जाते हैं जहां ऋषभ पंत को कई मौके दिए गए लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा वे कुछ खासा कमाल नहीं कर पाए

वापसी वाले मैच में 2 गेंद खेल पाए थे सैमसन
लगातार 8 मैचों में बेंच पर बैठने के बाद श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 में उन्‍हें मौका मिला. वे बल्‍लेबाजी के लिए भी तीसरे नंबर पर भेजे गए. क्रीज पर जाते ही पहली ही गेंद पर उन्‍होंने छक्‍का उड़ाया था. इस पर डगआउट में बैठे भारतीय टीम के बाकी सदस्‍यों के साथ कप्‍तान विराट कोहली ने तालियां बजाकर उनके शॉट पर खुशी जताई थी, लेकिन सैमसन दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद कीपिंग में भी उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन किया था और तकनीक के हिसाब से वह ऋषभ पंत से बेहतर लग रहे थे.

डबल सेंचुरी के बाद हुई थी टीम इंडिया में लेने की मांग

 

बीसीसीआई के 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन ने दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद गौतम गंभीर सहित कई दिग्‍गजों ने उन्‍हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की थी, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत पर ही भरोसा जता रही है. ऐसे में सैमसन को प्‍लेइंग इलेवन में लेने की संभावना काफी कम थी. लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने पर सैमसन को बल्‍लेबाज के तौर पर टीम में लिया गया. हालांकि उन्‍हें खेलने का मौका विकेटकीपर बल्‍लेबाज के तौर पर ही मिला.

4 साल बाद की थी इंटरनेशनल मैच में वापसीसंजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच के जरिये 4 साल बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. उन्‍होंने 2015 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ अपना डेब्‍यू किया था. उस मैच में उन्‍होंने 19 रन बनाए थे. इस दौरान भारत ने 73 टी20 मैच खेले. इस तरह से भारत की तरफ से दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ी बन गए.

पिछले 6 महीने में अच्‍छा रहा है प्रदर्शन
संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से खेलते हुए उन्‍होंने लगातार दो मैचों में 116 और 78 रन की पारियां खेली थी. विजय हजारे ट्रॉफी में सैमसन ने 8 मैचों में 410 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. नाबाद 212 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा था. टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उन्‍होंने 4 मैचों में 112 रन बनाए थे.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button