पिपरिया :- किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन देकर इन समस्याओं के निराकरण हेतु की मांग

पिपरिया से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट:-राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम,वर्तमान ग्रीष्मकालीन मूँग समर्थन मूल्य खरीदी के पंजीयन कराने एवं खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को लेकर SDM पिपरिया को ज्ञापन सौंपा,मूँग की फसल आने की तैयारी है,एवं अचानक से मूँग के दाम गिर गए हैं, कुछ दिनों पहले तक 8000/-रु, प्रति क्विंटल से अब मूँग 5800 के लगभग रह गई है,जिससे किसान को भारी नुकसान है,जबकि मूँग का समर्थन मूल्य 6975/-है,
साथ ही पदाधिकारियों ने,आगामी खरीफ के पूर्व विद्युत मैंटेनेंस को लेकर SDM महोदय से विद्युत मंडल को आदेशित करने का आग्रह किया,ताकि धान जैसी अधिक पानी की फसलों के लिये निर्बाध विद्युत प्राप्त हो सके, खरीफ सीजन के लिये अनुदान पर बीज,एवं गौ आधारित तथा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने,एवं स्थानीय मंडियों में अलग से लाभकारी मूल्य पर जैविक अनाज के उपार्जन की माँग की.
ज्ञापन देने के लिये महासंघ के पदाधिकारी,श्रीकांत चौधरी,विनोद चौरसिया,शिवराज राजौरिया,मनोहर सिंह पटैल,महेश उपाध्याय,छत्रपाल पटैल उपस्थित रहे.