इस भाजपा विधायक का हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

राजस्थान की विधायक का आज कोरोना से निधन हो गया। करीब 1 महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझ रही राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने रविवार देर रात अंतिम सांस ली। विधायक किरण का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले कई दिनों से उनकी हालत अस्थिर बताई जा रही थी,जिसके बाद अब उनका निधन हो गया। विधायक के निधन से पूरी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी। 

नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से विधायक को श्रद्धांजलि दी है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट में कहा “हमारी सहयोगी राजस्थान की पूर्व मंत्री व BJP महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा किरण महेश्वरी जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ ।  ईश्वर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें”
आपको बता दें कि वसुंधरा सरकार में किरण माहेश्वरी कैबिनेट मंत्री के रूप में कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी थी।               
सोमवार को किरण की पार्थिव देह को उदयपुर लाया जाएगा। जहां कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 

Exit mobile version