सभी खबरें

हमीदिया की लापरवाही / इतने खर्चे के बावजूद भी ट्रांसप्लांट नहीं हो रही हैं किडनियां ?

भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :–  लापरवाही का एक और वाक़या सामने आया। मामला है हमीदिया अस्पताल का।
हमीदिया अस्पताल भोपाल शहर का वह अस्पताल है जिसपर जनता बहुत ज़्यादा भरोसा करती है ,और ऐसी ही जगह पर लापरवाही हो रही है।
बताते चलें की हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू होना था ,जिसके लिए पत्राचार करीब दो वर्ष पूर्व ही पूरा हो गया था।

आपको बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सितंबर 2018 में उपकरण और फर्नीचर खरीदने के लिए तीन कराेड़ 36 लाख 15 हजार का बजट स्वीकृत किया था। इतनी बड़ी बजट की स्वीकृति के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की दांज देनी पड़ेगी। करीब करीब दो वर्ष होने को हैं और अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू नहीं हो सका।

प्रबंधन का कहना है कि इसकी असली वजह है अभी तक उपकरणों की खरीदी के लिए रेट काॅन्ट्रेक्ट का नहीं हाे पाना। जब तक रेट कॉन्ट्रैक्ट नहीं हो जाते सेंटर खोलना संभव नहीं है।

पर सोचने की बात यह है कि क्या सितम्बर 2018 से लेकर जनवरी 2018 तक उपकरणों का रेट कॉन्ट्रैक्ट नहीं हो पाया ?
खुद को बचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन यह बहाना कर रही है।
क्योंकि किसी भी उपकरण के रेट कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने के लिए इतना समय पर्याप्त है।

अगर अभी की स्थिति में रेट कॉन्ट्रैक्ट पूरा भी हो जाता है ,कागज़ी करवाई पूरी कर ली जाती है तब भी सेंटर शुरू करने में करीब 3 महीने आराम से लग जायँगे।
वहीँ दूसरी तरफ  अब प्रबंधन दवा कर रही है कि हम एक महीने में ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू कर देंगे।

 

रेट कॉन्ट्रैक्ट पूरा न होने में अड़चनें :-

प्रबंधन का कहना है कि हर साल 15 जनवरी से 31 मार्च तक उपकरण खरीदी पर राेक लगती है, इस बीच अस्पताल प्रबंधन कोई भी नए उपकरण नहीं खरीद सकता। अगर फरवरी में रेट काॅन्ट्रेक्ट हाे भी जाए ताे उपकरण खरीदी नहीं हाे पाएगी।

किडनी मरीजाें की जांच के लिए हमीदिया अलग एजेंसी तय करना चाहता है। इसके लिए दाे बार टेंडर भी बुलाए गए लेकिन, रेट फाइनल नहीं हाेने के कारण एजेंसी तय नहीं हुई है।

इन उपकरणों की होनी है खरीदी :-

                 
लेपराटॉमी सेट
वेस्कुलर सर्जरी
हेड लाइट
ऑपरेटिंग उल्ट्रासाउंड
हार्मोनिक स्कालपल
प्लाज़्मा स्टरलाइज़र
युरोडाइनामिक मशीन
विथ यूरोफ्लोमेट्री
पीसीएलएल सेट
यूनिथ्रोटोम सेट
फ्लेक्सिबल स्कोप फॉर अपर एंड लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट
एंडोस्कोप ऐसेसरीज

प्रबंधन ने बताया की फरवरी तक रेट कॉन्ट्रैक्ट होने की संभावनाएं हैं।

रेट 30 लाख से अधिक होने के कारण तय नहीं हो पा रहा है कि खरीदी कौन करेगा। परेशानी का मुख्य कारण यही है।
27 अगस्त काे 2019 काे नए सिरे से उपकरण खरीदी के लिए रेट काॅन्ट्रेक्ट करने अस्पताल प्रबंधन ने एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेस काे पत्र लिखा। एचएलएल ने टेंडर बुलाए थे। एचएचएल के अधिकारियाें ने नाम बताया कि रेट काॅन्ट्रेक्ट हाेने में महीनाभर या उससे भी अधिक समय लग सकता है।  
                                               

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button